भँवर धाराएँ क्या है?भँवर धाराओं के अनुप्रयोग और हानियाँ लिखिए/bhanvar dhaaraen kya hai?bhanvar dhaaraon ke anuprayog aur haaniyaan likhie.
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे भंवर धाराएं क्या है भवर धाराओं के अनुप्रयोग लिखिए और भवर धाराओं की क्या हानियां होती हैं लिखिए लेंज का नियम क्या है तथा समझाइए लेंज का नियम ऊर्जा संरक्षण के नियम का किस प्रकार अनुकूल है बताइए क्योंकि यह प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं इसलिए इस पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़ें धन्यवाद।
भँवर धाराएँ क्या है?
उत्तर– सर्वप्रथम सन 1895 में वैज्ञानिक फोको ने ज्ञात किया कि जब किसी भी आकृति यहां कार के चालक को किसी चुमकी क्षेत्र में चलाया जाता है या उसे परिवर्तनशील चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो उस चालक से बद चमकी फ्लेक्स में परिवर्तन होता है आता उस चालक में प्रेरित धाराएं उत्पन्न हो जाती हैं जो जल में उत्पन्न भंवर के समान चक्कर दार होती हैं अतः इन धाराओं को भंवर धाराएं कहते हैं। आविष्कारक के नाम पर इन्हें फोको धाराएँ भी कहते हैं
भँवर धाराओं की परिभाषा:– जब किसी चालक से बध्द चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन किया जाता है तो उस चालक में जल में उत्पन्न भंवर के समान चक्करदार प्रेरित धारा उत्पन्न होती हैं जिन्हें भँवर धाराएं कहते हैं।
भँवर धाराओं की क्या हानियाँ है?
भवर धाराओं के कारण ऊर्जा का हान्स होता है तथा ऊष्मा के रूप में ऊर्जा बाहर निकल जाती है इस हानि से बचने के लिए नरम लोहे की पतली पोलिस युक्त पतिया लेकर डायनेमो या ट्रांसफार्मर की क्रोड का निर्माण किया जाता है।
भँवर धाराओं के अनुप्रयोग या उपयोग लिखिए?
उत्तर:– भँवर धाराओं के अनुप्रयोग या उपयोग निम्नलिखित हैं–
(1). धारामापी को रुध्ददोल बनाने में:– धारामापी की कुंडली ताँबे के विद्युत रोधी तार को एलुमिनियम के फ्रेम पर लपेटकर बनाई जाती है। जब कुंडली विक्षेपित होती है तो ढांचे में भंवर धारा उत्पन्न हो जाती हैं जो कुंडली की गति का विरोध करती हैं, अतः कुंडली विक्षेपित होकर इधर-उधर बिना हिले उपयुक्त स्थिति में शीघ्र ही रुक जाती है।
(2). प्रेरण भट्टी में:– यदि किसी धातु को तीव्र परिवर्तनशील चुम्बकीय क्षेत्र में रख दिया जाए, तो उसमें प्रबल भंवर धाराएं उत्पन्न हो जाती हैं फल स्वरुप इतनी ऊष्मा उत्पन्न होती है। कि धातु पिघल जाती है यही प्रेरण भट्टी का सिद्धांत है।
(3). विद्युत ब्रेक:– विद्युत ट्रेनों को रोकने के लिए विद्युत ब्रेक का उपयोग किया जाता है पहिये की धुरी के साथ धातु का एक ड्रम लगा रहता है जो पहिय के साथ साथ घूमता है। जब ट्रेन को रोकना होता है तो ड्रम के पास तीव्र चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न कर दिया जाता है जिससे ड्रम में तीव्र भंवर धारा उत्पन्न हो जाती हैं जो ड्रम के साथ-साथ पहिय को भी रोक देती है।
(4). प्रेरण मोटर में:– यदि घूमते हुए चुंबकीय क्षेत्र में धातु का एक बेलन रख दिया जाए, तो बेलन में भंवर धारा उत्पन्न हो जाती हैं जो घूमते हुए चुंबकीय क्षेत्र और बेलन के बीच आपेक्षिक गति का विरोध करती है। अतः बेलन भी घूमने लगता है। यही प्रेरण मोटर का सिद्धांत है।
लेंज का नियम लिखिए तथा समझाइए
उत्तर:–लेंज का नियम:–– इस नियम के अनुसार– "विद्युत चुंबकीय प्रेरण कि प्रत्येक अवस्था में प्रेरित धारा की दिशा इस प्रकार होती है कि वह उस कारण का विरोध करती है जिसके कारण वह स्वयं उत्पन्न हुई है ।" इसे लेंज का नियम कहते हैं। यह नियम ऊर्जा संरक्षण के नियम अनुकूल है।
इस नियम का प्रतिपादन सन् 1833 में हिनरिक लेंज (Heinrich Lenz) ने किया था।
लेंज के नियम की व्याख्या:–
जब चुंबक के उत्तरी ध्रुव (N) को कुंडली के पास लाते हैं तो कुंडली को वह फलक जो चुंबक की ओर होता है लेंज के नियम अनुसार ध्रुव की तरह कार्य करने लगता है। समान ध्रुवों में प्रतिकर्षण होता है। अतः चुम्बक और कुंडली के मध्य प्रतिकर्षण बल कार्य करने लगता है। इस प्रतिकर्षण बल के विरोध चंबक को कुंडली के पास लाने में कार्य करना पड़ता है। आत: यही यांत्रिक कार्य विद्युत धारा के रूप में परिवर्तित हो जाता है।
जब चुंबक के N ध्रुव को दूर ले जाते हैं तो चुंबक की ओर कुंडली का फलक S ध्रुव की तरह कार्य करने लगता है। असमान ध्रुवों में आकर्षण होता है। अतः चुंबक और कुंडली के मध्य आकर्षण बल कार्य करने लगता है। इस आकर्षण बल के विरोध चुंबक को दूर ले जाने में पुनः कार्य करना पड़ता है यही यांत्रिक कार्य विद्युत ऊर्जा अर्थात विद्युत धारा के रूप में परिवर्तित हो जाती है।
लेंज का नियम ऊर्जा संरक्षण नियम के अनुकूल क्यों है समझाइए?
उत्तर:– जब चुंबक के उत्तरी ध्रुव को कुंडली के किसी तल के पास लाते हैं तो लेंज के नियम अनुसार कुंडली का वह तल उत्तरी ध्रुव बन जाता है आता चुंबक और कुंडली के मध्य प्रतिकर्षण बल कार्य करने लगता है इस प्रतिकर्षण बल के विरुद्ध चुंबक को कुंडली के पास लाने में कार्य करना पड़ता है यही यांत्रिक कार्य विद्युत ऊर्जा अर्थात प्रेरित धारा के रूप में परिवर्तित हो जाता है किंतु उत्तरी ध्रुव को कुंडली से दूर ले जाते हैं तो कुंडली का वह तल दक्षिणी ध्रुव बन जाता है आता चुंबक और कुंडली के मध्य आकर्षण बलकार करने लगता है इस आकर्षण बल के विरुद्ध चुंबक को दूर ले जाने में पुनः कार्य करना पड़ता है यही यांत्रिक कार्य प्रेरित धारा के रूप में परिवर्तित हो जाता है आता लेंज का नियम ऊर्जा संरक्षण के नियम के अनुकूल है।
ध्यान रहे, जब कुंडली का परिपथ खुला होता है तो चुंबक को कुंडली के पास लाने या दूर ले जाने में कोई कार्य करना नहीं पड़ता है
भँवर धाराएँ क्या है?
उत्तर– सर्वप्रथम सन 1895 में वैज्ञानिक फोको ने ज्ञात किया कि जब किसी भी आकृति यहां कार के चालक को किसी चुमकी क्षेत्र में चलाया जाता है या उसे परिवर्तनशील चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो उस चालक से बद चमकी फ्लेक्स में परिवर्तन होता है आता उस चालक में प्रेरित धाराएं उत्पन्न हो जाती हैं जो जल में उत्पन्न भंवर के समान चक्कर दार होती हैं अतः इन धाराओं को भंवर धाराएं कहते हैं। आविष्कारक के नाम पर इन्हें फोको धाराएँ भी कहते हैं
भँवर धाराओं की परिभाषा:– जब किसी चालक से बध्द चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन किया जाता है तो उस चालक में जल में उत्पन्न भंवर के समान चक्करदार प्रेरित धारा उत्पन्न होती हैं जिन्हें भँवर धाराएं कहते हैं।
भँवर धाराओं की क्या हानियाँ है?
भवर धाराओं के कारण ऊर्जा का हान्स होता है तथा ऊष्मा के रूप में ऊर्जा बाहर निकल जाती है इस हानि से बचने के लिए नरम लोहे की पतली पोलिस युक्त पतिया लेकर डायनेमो या ट्रांसफार्मर की क्रोड का निर्माण किया जाता है।
भँवर धाराओं के अनुप्रयोग या उपयोग लिखिए?
उत्तर:– भँवर धाराओं के अनुप्रयोग या उपयोग निम्नलिखित हैं–
(1). धारामापी को रुध्ददोल बनाने में:– धारामापी की कुंडली ताँबे के विद्युत रोधी तार को एलुमिनियम के फ्रेम पर लपेटकर बनाई जाती है। जब कुंडली विक्षेपित होती है तो ढांचे में भंवर धारा उत्पन्न हो जाती हैं जो कुंडली की गति का विरोध करती हैं, अतः कुंडली विक्षेपित होकर इधर-उधर बिना हिले उपयुक्त स्थिति में शीघ्र ही रुक जाती है।
(2). प्रेरण भट्टी में:– यदि किसी धातु को तीव्र परिवर्तनशील चुम्बकीय क्षेत्र में रख दिया जाए, तो उसमें प्रबल भंवर धाराएं उत्पन्न हो जाती हैं फल स्वरुप इतनी ऊष्मा उत्पन्न होती है। कि धातु पिघल जाती है यही प्रेरण भट्टी का सिद्धांत है।
(3). विद्युत ब्रेक:– विद्युत ट्रेनों को रोकने के लिए विद्युत ब्रेक का उपयोग किया जाता है पहिये की धुरी के साथ धातु का एक ड्रम लगा रहता है जो पहिय के साथ साथ घूमता है। जब ट्रेन को रोकना होता है तो ड्रम के पास तीव्र चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न कर दिया जाता है जिससे ड्रम में तीव्र भंवर धारा उत्पन्न हो जाती हैं जो ड्रम के साथ-साथ पहिय को भी रोक देती है।
(4). प्रेरण मोटर में:– यदि घूमते हुए चुंबकीय क्षेत्र में धातु का एक बेलन रख दिया जाए, तो बेलन में भंवर धारा उत्पन्न हो जाती हैं जो घूमते हुए चुंबकीय क्षेत्र और बेलन के बीच आपेक्षिक गति का विरोध करती है। अतः बेलन भी घूमने लगता है। यही प्रेरण मोटर का सिद्धांत है।