द्विक लवण और संकुल लवण में अंतर लिखिए/Write the difference between double salt and complex salt?
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान का बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न देखने वाले हैं प्रश्न हैं द्विक लवण और संकुल लवण किसे कहते हैं उदाहरण सहित समझाइए। द्विक लवण और संकुल लवण में अंतर लिखिए। क्योंकि यह परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें धन्यवाद।
प्रश्न :- द्विक लवण और संकुल लवण किसे कहते हैं द्विक लवण और संकुल लवण में अंतर लिखिए
अथवा
प्रश्न :- द्विक लवण और संकुल लवण को उदाहरण सहित समझाइए।
उत्तर:-
द्विक लवण की परिभाषा:- वे आण्विक यौगिक जो क्रिस्टलीय रूप में स्थायी होते हैं किंतु जल में विलेय किए जाने पर अपने अवयवी घटकों में टूट जाते हैं और इन घटकों का स्वतंत्र परीक्षण किया जा सकता है द्विक लवण कहलाते हैं।
उदाहरण:-NaCl
संकुल लवण की परिभाषा:- वे आण्विक यौगिक जो जल में घोले जाने पर अपना अस्तित्व बनाए रखते हैं और अपने अवयवी घटकों का कोई स्वतंत्र परीक्षण नहीं देते वह संकुल लवण कहलाते हैं।
उदाहरण:- K4 [Fe (CN)6]
द्विक लवण और संकुल लवण में अंतर लिखिए?
उत्तर:–द्विक लवण और संकुल लवण में अंतर निम्नलिखित है–
द्विक लवण और संकुल लवण में अंतर