टेस्ट ट्यूब बेबी किसे कहते हैं?/Test Tube Baby Kise Kahate Hain
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे टेस्ट ट्यूब बेबी किसे कहते हैं। परखनली शिशु कैसे प्राप्त किया जा सकते हैं। परखनली शिशु और सामान्य शिशु में अंतर लिखिए। वैसेक्टोमी और ट्यूबेक्टोमी क्या होते हैं समझाइए।, वैसेक्टोमी और ट्यूबेक्टोमी में अंतर लिखिए। क्योंकि यह परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें धन्यवाद।
टेस्ट ट्यूब बेबी किसे कहते हैं?
अथवा
परखनली शिशु कैसे प्राप्त किए जा सकते हैं?
उत्तर– जब नर युग्मक शुक्राणु और मादा युग्मक अंडाणु का निषेचन शरीर से बाहर उपयुक्त परिस्थितियों में परखनली में कराया जाता है और बनने वाले युग्मनज को ब्लास्टुला अवस्था में अण्डवाहिनी नलिका या फैलोपियन ट्यूब में रोपित किया जाता है, तब इस प्रकार प्राप्त शिशु को टेस्ट ट्यूब बेबी कहते हैं।
कुछ महिलाओं में गर्भधारण की क्षमता नहीं पाई जाती है। हालांकि उन में क्रियाशील अंडाणु का निर्माण होता है इन महिलाओं के लिए संतान प्राप्ति हेतु परखनली शिशु तकनीक वरदान साबित हुआ है। इस तकनीक के अंतर्गत ऐसी महिला के अण्डाशय अथवा अण्डनली से अण्ड को सावधानी पूर्वक निकालकर अजर्मित स्थिति में प्रयोगशाला में रखा जाता है। परखनली अथवा पेट्रीडिश में इसका कृत्रिम निषेचन इसके पति के शुक्राणु द्वारा कराया जाता है इस प्रकार प्राप्त जायगोट में कोशिका विभाजन 32 कोशिका अवस्था तक परखनली में ही होने दिया जाता है इसके बाद इस छोटे भ्रूण का प्रतिस्थापन महिला के गर्भाशय में कृत्रिम विधियों द्वारा किया जाता है, जहां यह विकसित होकर शिशु का निर्माण करता है। इस विधि द्वारा उत्पन्न शिशु को परखनली शिशु कहा जाता है।
प्रश्न :- परखनली शिशु और सामान्य शिशु में अंतर लिखिए।
उत्तर :- परखनली शिशु और सामान्य शिशु में अंतर निम्नलिखित है-
प्रश्न :- ट्यूबेक्टोमी और वैसेक्टोमी को समझाइए।
उत्तर:- ट्यूबेक्टोमी:- इसे सामान्यता मादा नसबंदी भी कहते हैं। इसमें स्त्री की अंडवाहिनी को काटकर बांध दिया जाता है जिससे अंडाणु गर्भाशय में नहीं आ पाते और निषेचन नहीं हो पाता है, इसे ट्यूबेक्टमी कहते हैं। यह परिवार नियोजन की एक विधि है।
वैसेक्टोमी:- इसे सामान्यता पुरुष नसबंदी भी कहते हैं। इसमें पुरुष के शुक्राणु नलिका को काटकर बांध दिया जाता है जिससे शुक्राणु स्खलन के समय नहीं निकलते और निषेचन नहीं हो पाता है यह क्रिया वैसेक्टॉमी कहलाती है। यह भी परिवार नियोजन की एक विधि है।
प्रश्न :- वैसेक्टोमी और ट्यूबेक्टमी में अंतर लिखिए।
उत्तर:- वैसेक्टोमी और ट्यूवेक्टोमी में अंतर निम्नलिखित हैं-
Tubectomy Aur Vasectomy Mein Antar