कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में Coronavirus Essay in Hindi
"कोरोना वायरस पर निबंध"
प्रस्तावना:- कोरोना वायरस एक ऐसा संकरण है जो लोगों के एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है इस बीमारी ने आज विश्व भर में भयावह स्थिति उत्पन्न कर दी।है। कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई और और इस वायरस का पहला मामला 8 दिसंबर 2019 को दर्ज किया गया था बाद में इस वायरस ने पूरी दुनिया मैं अपने पैर पसार लिए भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को सामने आया था लगभग 2 साल बीत जाने के बाद के बावजूद भी ये वायरस मानव को अभी भी संक्रमित कर रहा है। इस वायरस की चपेट में आने से अनगिनत लोगों ने अपनी जान गवाई , इसलिए जरा भी देर नहीं हुई और डब्लू.एच.ओ(w.h.o.) ने इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया वर्तमान समय में भले ही चीन इस भारत से नए निजात पा चुका हो परंतु अब भी इस का कहर भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है।
कोरोनावायरस कैसे फैलता है?
(1) यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के छींकने से उसके आस पास के लोगों तक तेजी से पहुंचता है।
(2) एक संक्रमित व्यक्ति हजारों लोगों को संक्रमित कर सकता है क्योंकि यह वायरस बिना लक्षण दिखाएं 14 दिन तक सक्रिय रह सकता है।
(3) संक्रमित व्यक्ति के थुक की सतह को छुने से तथा अपने मुँह, नाक और चेहरे को हाथ लगाने से फैलता है।
कोरोना वायरस के लक्ष्ण :- कोरोना वायरस एक ऐसा संक्रमण है जो सामान्य जुकाम तथा खाँसी से शुरू होकर बेहद गंभीर रूप धारण कर लेता है विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस के लक्ष्ण 14 दिन के अंदर व्यक्ति में प्रदर्शित होने लगते हैं।
तेज बुखार ,गले में दर्द, सिर में दर्द ,लंबे समय तक खाँसी तथा सांस लेने में तकलीफ होना कोरोना के मुख्य लक्षण हैं।
कोरोनावायरस का प्रसार:– इस बीमारी का संक्रमण मुख्य रूप से हवा की बूंदों के माध्यम से होता है। संक्रमित व्यक्ति के छींकने, खांसने से बूंदे दो गज दूर तक जा सकती हैं और स्वस्थ व्यक्ति इनके संपर्क में आकर बीमार पड़ सकता है इस तरह इस बीमारी का प्रसार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में होता है।
कोरोना वायरस से बचने के उपाय :- कोरोना वायरस के बचने के उपाय निम्नलिखित हैं-
(1) खाँते या छींकते समय अपने मुँह को रुमाल से ढक लेना चाहिए ।
(2). साबुन और पानी से समय-समय पर हाथ धोने चाहिए।
(3). मुँह, नाक को अच्छी तरह ढकते हुए मास्क लगावें।
(4). बाहर निकलते समय किसी भी व्यक्ति से 2 गज की दूरी बनाए रखें।
(5). व्यक्ति को अपना स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए नियमित व्यायाम, योग, आसन तथा घूमने का क्रम बनाए रखना चाहिए।
(6). सेनेटाइजर का प्रयोग करना चाहिए।
(7). भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचना चाहिए।
(8). मास्क पहनकर ही लोगों के संपर्क में आना चाहिए
(9). कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत अपनी जाँच डॉक्टर से करवानी चाहिए।
(10). इस महामारी से बचने के लिए टीका (वैक्सीन) लगवाना चाहिए।
उपसंहार:- इस वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है खुद को वैक्सीनेट करना अथवा खुद को टीका लगवाना। भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न भागों के स्वास्थ्य केंद्रों में कोवीशील्ड तथा कॉवैक्सीन की टीका दी जा रही है इस टीके के दोनों डोज लगवाने से खुद का रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है जिससे कोरोना से संक्रमित होने पर हमारा शरीर उस से लड़ता है तथा हमारा कुछ नुकसान नहीं होता अभी तक इस वायरस का शत-प्रतिशत कोई इलाज नहीं निकला है। जिससे लोग पूरी तरह संक्रमित होने से बच सकते हैं।