अम्ल और क्षार में अंतर | Difference Between Acid and Base
दोस्तों इस पोस्ट में आज हम देखेंगे अम्ल किसे कहते हैं?, अम्ल की विशेषताएं और क्षार किसे कहते हैं?, क्षार की विशेषताएं लिखिए और अम्ल और क्षार में अंतर क्या है। दोस्तों इस पोस्ट में अम्ल और क्षार के बारे में बहुत ही सरल भाषा में उत्तर बताया गया है इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। और यह प्रश्न परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
प्रश्न 1. :- अम्ल किसे कहते हैं ।अम्ल की विशेषताएँ लिखिए।
उत्तर:- अम्ल की परिभाषा और अम्ल की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं -
अम्ल की परिभाषा :- अम्ल वे पदार्थ होते हैं जो स्वाद में खट्टे होते हैं किंतु नीले लिटमस पेपर को लाल कर देते हैं, अम्ल कहलाते हैं।
अम्ल की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं -
(1) अम्ल स्वाद में खट्टे होते है।
(2) ये नीले लिटमस पेपर को लाल कर देता है
(3) अम्ल क्षारकों को उदासीन कर देते है या कर देता है।
(4) अम्ल जल में विलेय होकर H+ आयन देते है।
(5) यह धातु कार्बोनेटो से क्रिया करके CO2 गैस निकालते हैं।
प्रश्न 2.:- क्षार किसे कहते हैं क्षार की विशेषताएँ लिखिए।
उत्तर:- क्षार की परिभाषा और क्षार की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-
क्षार की परिभाषा :- क्षार वे पदार्थ होते हैं जो स्वाद में कड़वे होते हैं किंतु लाल लिटमस पेपर को नीला कर देते हैं, क्षार कहलाते हैं।
क्षार की विशेषताएं निम्नलिखित हैं -
(1) क्षार स्वाद में कड़वे होते हैं
(2) यह लाल लिटमस पेपर को नीला कर देते हैं
(3) चार अम्ल को उदासीन कर देते हैं
(4) क्षार जल में विलेय होकर OH- आयन देते हैं।
(5) यह धातु कार्बोनेटो से क्रिया करके CO2 गैस नहीं निकालते हैं।
प्रश्न 3. :- अम्ल और क्षार में अंतर लिखिये
अथवा
अम्ल और क्षार में क्या अन्तर है। लिखिए?
उत्तर:- अम्ल और क्षार में अंतर निम्नलिखित है।