शुक्राणु क्या है? शुक्राणु की संरचना और कार्य/What is sperm? Structure and function of sperm.
शुक्राणु क्या है? शुक्राणु की संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए।
उत्तर–
शुक्राणु जनन :- वृषण की शुक्रजनन नलिका की जनन कोशिकाएँ अर्धसूत्री विभाजन के द्वारा शुक्राणुओं का निर्माण करती है। इस प्रक्रिया को शुक्राणु जनन कहते हैं।
शुक्राणु के कार्य:– शुक्राणु के कार्य निम्नलिखित हैं–
(1). पैतृक अनुवांशिक सामग्री का निर्वाह करना।
(2). शुक्राणु, अंडाणु को सक्रिय करता है।
(3). शुक्राणु बच्चों के लिंग का निर्धारण करता है।
(4). यह अंडाणु कोशिका के साथ मिलकर नये जीव का निर्माण करता है जिसे जायगोट कहते हैं।
शुक्राणु की संरचना (Structure of sperm ): – यह एक परिपक्व सूक्ष्म, चल, पतली लगभग 5 (= 1/100 मिमी) लम्बी रचना होती है। लगभग सभी जन्तुओं के शुक्राणु रचना में एक जैसे होते हैं। एक परिपक्व स्तनी के शुक्राणु में निम्नलिखित तीन भाग पाये जाते हैं-
(i) सिर (Head):– शुक्राणु का अग्र भाग सिर कहलाता है। इसकी रचना प्रायः तैरने के अनुकूल होती है अर्थात् इसका आकार शंक्वाकार होता है। सिर के अगले भाग पर एक्रोसोम (Acrosome) नामक रचना पायी जाती है जो गॉल्जीकाय की बनी होती है। यह शुक्राणु को अण्डाणुभेदन में सहायता करती है। सिर का शेष भाग केन्द्रक को घेरे रहता है। केन्द्रक के चारों तरफ कोशिका द्रव्य की पतली स्तर पायी जाती है। केन्द्रक के पश्च भाग में समीपस्थ सेण्ट्रिओल (Proximal centriole) पाया जाता है, जो निषेचित अण्डाणु के विभाजन को शुरू करता है।
(II) मध्य भाग (Middle piece):– यह सिर के ठीक पीछे का भाग होता है जिसमें दूरस्थ सेण्ट्रिओल फ्लैजिलम के आधारीय काय (Basal body) का कार्य करता है। इसमें स्थित अक्षीय तन्तु के चारों तरफ माइटोकॉण्ड्रिया का आवरण पाया जाता है जो शुक्राणु के प्रचलन में लगने वाली ऊर्जा को फ्लैजिलम को देता है। मध्य भाग के चारों तरफ भी जीवद्रव्य का एक पतला आवरण पाया जाता है।
(iii) पूँछ (Tail):— यह शुक्राणु का सबसे पिछला, लम्बा व पतला भाग होता है जिसकी सहायता से शुक्राणु प्रचलन करता है। इसके मध्य में अक्षीय तन्तु (Axial filament) पाया जाता है जिसके चारों तरफ, एकदम अग्र भाग में माइटोकॉण्ड्रिया, लेकिन शेष भाग में कोशिकाद्रव्य का ही एक आच्छद (Sheath) पाया जाता है। इसके पश्च भाग के अक्षीय तन्तु के चारों तरफ कोई आच्छद नहीं पाया जाता है।
शुक्राणु जनन और अंडाणु जनन में अंतर लिखिए
उत्तर
शुक्राणु जनन और अंडाणु जनन में अंतर
प्रश्न :- शुक्राणु जनन क्या है? इस प्रक्रिया के नियमन में शामिल होने वाले हार्मोनों के नाम लिखिए।
उत्तर:-
शुक्राणु जनन :- वृषण की शुक्रजनन नलिका की जनन कोशिकाएँ अर्धसूत्री विभाजन के द्वारा शुक्राणुओं का निर्माण करती है। इस प्रक्रिया को शुक्राणु जनन कहते हैं।
इस प्रक्रिया के नियमन में शामिल होने वाले हार्मोन के नाम निम्नलिखित हैं-
(1) .टेस्टोस्टेरोन हार्मोन
(2). एंड्रोजन हार्मोन
(3). गोनैडोट्रॉपिन रिलीजिंग हार्मोन
(4). ल्यूटीनाइजिंग हार्मोन(LH)
(5). फॉलिकल स्टीमुलेटिंग हार्मोन(FSH)
प्रश्न :- अण्डजनन क्या है? अण्डजनन में शामिल हार्मोन के नाम लिखिए।
उत्तर:-
अण्डजनन :- अण्डाशय की जनन कोशिकाओं में अर्धसूत्री विभाजन के द्वाराअण्डाणु बनने की प्रक्रिया को अण्डजनन कहते हैं।
अण्डजनन मैं शामिल हार्मोन के नाम निम्नलिखित हैं-
(1). एस्ट्रोजन हार्मोन
(2). गोनैडो ट्रॉपिन हार्मोन
(3). ल्यूटीनाइजिंग हार्मोन(LH)
(4). फॉलिकल स्टीमुलेटिंग हार्मोन(FSH)