प्रतिरोध और प्रतिरोधकता (विशिष्ट प्रतिरोध) में अंतर/pratirodh aur pratirodhakata (vishisht pratirodh) mein antar
नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे प्रतिरोध किसे कहते हैं?, प्रतिरोधकता या विशिष्ट प्रतिरोध किसे कहते हैं?, प्रतिरोध और विशिष्ट प्रतिरोध में क्या अंतर होता है?, प्रतिघात किसे कहते हैं?, प्रतिबाधा किसे कहते हैं? प्रतिरोध प्रतिघात और प्रतिबाधा में अंतर लिखिए क्योंकि यह प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें धन्यवाद।
प्रतिरोध किसे कहते हैं?
उत्तर–कोई चालक विद्युत धारा के मार्ग में जो रुकावट उत्पन्न करता है, उसे प्रतिरोध कहते हैं।
अथवा
किसी चालक द्वारा दिष्ट धारा या प्रत्यावर्ती धारा के मार्ग में डाले गए अवरोध को उस चालक का प्रतिरोध कहते हैं।
प्रतिरोधकता या विशिष्ट प्रतिरोध किसे कहते हैं?
उत्तर–किसी पदार्थ के एकांक अनुप्रस्थ काट वाले एकांक लंबाई के तार के प्रतिरोध को उसका विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता कहते हैं।
प्रतिरोध और प्रतिरोधकता (विशिष्ट प्रतिरोध) में अंतर
प्रतिरोध किसे कहते हैं?
उत्तर– किसी चालक द्वारा दिष्ट धारा या प्रत्यावर्ती धारा के मार्ग में डाले गए अवरोध को उस चालक का प्रतिरोध कहते हैं।
प्रतिघात किसे कहते हैं?
उत्तर– प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में प्रेरक कुंडली या संधारित्र में से किसी एक के उपस्थित होने पर परिपथ के प्रतिरोध को प्रतिघात कहते हैं। इसे X से प्रदर्शित करते हैं। इसका मात्रक ओम होता है।
प्रतिबाधा किसे कहते हैं?
उत्तर– प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में ओमीय प्रतिरोध, प्रेरक कुंडली और संधारित्र में से दो या दो से अधिक के उपस्थित होने पर परिपथ के प्रतिरोध को प्रतिबाधा कहते हैं। इसे Z प्रदर्शित करते हैं। इसका भी मात्रक ओम होता है।
प्रतिरोध, प्रतिघात और प्रतिबाधा में अंतर